
- Home
- /
- Top Stories
- /
- जहर खिलाकर युवक की...
Top Stories
जहर खिलाकर युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक में मिला शव
अभिषेक श्रीवास्तव
1 Nov 2021 11:21 AM IST

x
फतेहपुर । कल्याणपुर पुलिस ने वादी प्रेम शंकर तिवारी पुत्र दया शंकर तिवारी निवासी ग्राम सौंह थाना कल्याणपुर की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ वादी के पुत्र को जहर खिलाकर मार देने का मुकद्दमा दर्ज किया है।
आरोपितों ने वादी के पुत्र को पेय पदार्थ में जहर पिलाकर मार डाला था। जिसका शव रेलवे क्रासिंग के पास बिन्दकी मुरादी पुर रोड सड़क के किनारे ग्राम कंसपुर के पास फेंककर मौके से फरार हो गये थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीड़ित म्रतक के पिता की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जाँच व आरोपितों की निशानदेही के लिए सुरागरशी शुरू की है।
Next Story