उत्तर प्रदेश

एक करोड़ 80 लाख छात्रों को मिलेगा MDM, पेरेंट्स के खाते में जाएगा रकम

Sakshi
2 March 2022 10:39 PM IST
एक करोड़ 80 लाख छात्रों को मिलेगा MDM, पेरेंट्स के खाते में जाएगा रकम
x
फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को मिड डे मील का बचा हुआ खाद्य सुरक्षा भत्ता जल्द ही मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को मिड डे मील का बचा हुआ खाद्य सुरक्षा भत्ता जल्द ही मिलेगा। बता दें कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कुल 636 रुपये और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को 901 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इस धनराशि को अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के रूप में दिया जाएगा। इस संबंध में विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खाद्य सुरक्षा भत्ता प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 24 मार्च से 31 अगस्त तक 128 दिन और उच्च प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 24 मार्च से 22 अगस्त तक यानी कुल 121 दिन के लिए दिया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार कई चक्रों में मार्च 2020 के बाद से एमडीएम के लिए राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता दे चुकी है।

इस भत्ते को देने का आदेश पिछले वर्ष सितम्बर में किया गया था लेकिन पीएफएमएस के खाते न होने के कारण इस पर रोक लगा दी गई थी। इस बार सभी जिलों में पीएफएमएस के तहत खाते खोले गए हैं। पीएफएमएस के तहत धनराशि भेजने पर उसकी ट्रेकिंग भी आसान होती है, वहीं कई वर्षों बाद भी इसका ऑडिट किया जा सकता है।

Next Story