

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगले में 4.67 करोड़ रूपये का निर्माण बिना राज्य सम्पति विभाग से मंजूरी लिए कराया गया था. राज्य सम्पति विभाग इस चार विक्रमादित्य मार्ग बंगले में हए निर्माण को अवैध निर्माण बता रहा है .इस निर्माण के एस्टीमेट का खुलासा लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में सामने आया है. राज्य सम्पति विभाग इस अवैध निर्माण को लेकर भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है.
लोक निर्माण की जांच में सामने आया है कि राज्य सम्पति विभाग ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चार विक्रमादित्य मार्ग के आवास के लिए कुल 89.96 लाख रूपये मंजूर किये थे . अखिलेश यादव के बंगले में राज्य सम्पति विभाग ने केवल एक मंजिला निर्माण की मंजूरी ही दी थी, जबकि सारा निर्माण दो मंजिल का करा लिया गया. इनमे एक मंज़िला अतिथि गृह ,एक मंजिला सुरक्षा भवन और प्रतीक्षालय भवन ही मंजूर किया गया.
गवर्नर की चिट्टी के बाद कराई जांच
सरकार ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगले की जांच कराये जाने पर कहा, कि इसे गवर्नर की चिट्टी के बाद शुरू करा गया था .सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है, कि यह जांच गवर्नर साहब की चिट्टी आनेके बाद हए है .