आगरा

रूह कंपा देने वाली घटना आई सामने, सोते समय मां के नीचे दबकर 3 माह के मासूम की मौत

Special Coverage News
10 Sept 2019 12:49 PM IST
रूह कंपा देने वाली घटना आई सामने, सोते समय मां के नीचे दबकर 3 माह के मासूम की मौत
x
आगरा में सोते समय मां के नीचे दबकर 3 माह के मासूम की मौत

आगरा. जिले के थाना खेड़ा राठौर के मालौनी गांव में रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है. यहां स्तनपान के दौरान मां को नींद आने की वजह से करवट के नीचे दबकर तीन माह के मासूम की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से घर में शोक की लहर है और मां रो-रोकर बेहोश हो जा रही है.

आगरा के बाह के थाना खेड़ा राठौर के मालौनी गांव निवासी भारत सिंह की पत्नी सरिता सोमवार को अपने तीन माह के बेटे के साथ सो रही थी. इसी दौरान वह करवट के बल लेटकर बेटे को स्तनपान करा रही थीं. स्तनपान कराते-कराते सरिता को नींद आ गई. नींद में ही उसने करवट बदली तो मासूम बेटा उसके नीचे दब गया. मां के नीचे दबे बेटे की दम घुटने से मौत हो गई. जब सरिता की नींद खुली तो बेटे के शरीर में कोई हलचल न पाकर सरिता चिल्लाने लगी. सरिता की आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे.

आनन-फानन में घरवाले बच्चे को लेकर सीएचसी बाह पहुंचे, जहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक घटना से परिवार में मातम छा गया. मां सरिता रो-रोकर बेसुध हो जा रही है. मासूम बच्चे की मौत की खबर से गांव में भी मातम छा गया. घटना की जिसे भी जानकारी हुई वो सन्न रह गया.

Next Story