आगरा

फेमस होने के लिए पहले कार की बोनट पर काटा केक, फिर कटवाया हजारों रुपए का चालान और कहा वीडियो सोशल मीडिया पर जरुर डालना

Smriti Nigam
11 Aug 2023 9:05 AM GMT
फेमस होने के लिए पहले कार की बोनट पर काटा केक, फिर कटवाया हजारों रुपए का चालान और कहा वीडियो सोशल मीडिया पर जरुर डालना
x
आगरा के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे मनाया जा रहा था।कार के अंदर से साउंड की तेज आवाज गूंज रही थी।आसपास से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी.

आगरा के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे मनाया जा रहा था।कार के अंदर से साउंड की तेज आवाज गूंज रही थी।आसपास से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी.

फेमस होने के लिए कार के बोनट पर काटा केक- VIDEOहजारों रुपए के चालान से भी नहीं लग रहा डर, कहा- वीडियो सोशल मीडिया डालना जरूर। आगरा के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे मनाया जा रहा था।कार के अंदर से साउंड की तेज आवाज गूंज रही थी।आसपास से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी, लेकिन बर्थडे मनाने वाले व्यक्ति को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। पास में मौजूद एक व्यक्ति ने उससे कहा कि आपका चालान हो जाएगा तो वह कहने लगा कि अच्छा है । हजारों रुपए के चालान से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इसकी वजह से मैं फेमस जरूर हो जाऊंगा । वही उस व्यक्ति ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से कहा कि मेरा वीडियो पोस्ट जरूर करना। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

कार के अंदर बज रहे थे गाने

जानकारी के अनुसार आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे सुजुकी कंपनी की कार संख्या यूपी 80 जीई 9423 के बोनट पर केक रखकर जन्मदिन मनाया जा रहा था।कार के अंदर तेज गाने बज रहे थे जिसकी आवाज बाहर तक गूंज रही थी । कार के पास एक महिला और तीन चार बच्चे खड़े हुए थे । एक लड़का जिसका जन्मदिन था, वह केक काट रहा था।

मैं सोशल मीडिया पर और आगरा में फेमस हो जाऊंगा' फ्लाईओवर के पास मौजूद कुछ लोगों ने कार मालिक को कहा कि आपका हजारों रुपए का चालान कट जाएगा । सड़क पर आप इस तरह से केक नहीं काट सकते । इस पर स्वामी ने कहा कि कोई बात नहीं भले ही मेरा हजारों रुपए का चालान कटेगा । लेकिन इसकी वजह से मैं सोशल मीडिया पर और आगरा में फेमस हो जाऊंगा वीडियो बनाने वाले से कहा- सोशल मीडिया पर डालना जरूर। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से कार मालिक ने यह भी कहा कि आप जो मेरा वीडियो बना रहे हैं, इसे सोशल मीडिया पर जरूर डालिएगा।जिससे ज्ञात हो रहा था कि कार स्वामी को चौराहे पर केक काटने से कोई भी दिक्कत नहीं है और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से होने वाली कारवाई से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा।कार के बोनट पर केक काटने के वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट कर यूपी पुलिस और आगरा पुलिस को टैग किया गया है । जिसके बाद थाना न्यू आगरा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ।

Next Story