
Archived
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार
शिव कुमार मिश्र
1 Aug 2018 11:28 AM IST

x
आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जा रही कार अचानक पचास फीट गहरी खाई में गिर गई. यह खाई तेज बरसात के चलते सडक धंस जाने से सर्विश रोड पर बन गई थी. तीव्र गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
कार गिरने की सुचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंच गया है, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कार में कितने लोग सवार थे. पुलिस पहले कार को उपर निकालने की कोशिश में लगी हुई है. क्रेन की मदद से कार को निकालने की कोशिश की जा रही है.
#NewsAlert-आगरा: 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार pic.twitter.com/Zqu9DeoRLl
— News18 India (@News18India) August 1, 2018
Next Story