आगरा

उत्तर प्रदेश सरकार अब आगरा जिले का नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारी में है

Special Coverage News
18 Nov 2019 12:03 PM IST
उत्तर प्रदेश सरकार अब आगरा जिले का नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारी में है
x

उत्तर प्रदेश सरकार अब आगरा जिले के नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारी में है. इस मामले में जिले के आंबेडकर विश्वविद्यालय से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे गए हैं. अब इस पर विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग मंथन कर रहा है.

इतिहास के जानकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था. शासन अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया.

Next Story