उत्तर प्रदेश

दिल्ली से जहरीली हुई यूपी के आधा दर्जन शहरों की हवा खराब, जानिए टॉप टेन प्रदूषित शहर, जहां सांस लेना हुआ दुश्वार

दिल्ली से जहरीली हुई यूपी के आधा दर्जन शहरों की हवा खराब, जानिए टॉप टेन प्रदूषित शहर, जहां सांस लेना हुआ दुश्वार
x

रविवार को दिनभर छाई रही धुंध

दीवाली के बाद से ही देश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को आगरा में प्रदूषण ने इस सीजन के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्‍थान पर आगरा रहा, जहां एक्यूआई 495 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली और हरियाणा के शहरों से भी आगरा की हवाएं अधिक जहरीली हो चुकी हैं। प्रदूषण में मंडल का ही दूसरा शहर मथुरा देश में दूसरे स्थान पर रहा। देश के सबसे प्रदूषित टॉप-5 के चार शहर उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं टॉप-10 में यूपी के आठ शहर शामिल रहे।

आगरा में 2016 के बाद यह प्रदूषण का सबसे उच्चतम स्तर है। उस समय भी प्रदूषण का औसत इतना नहीं था। हां, अधिकतम स्तर जरूर 500 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब (एमपीएम) रिकार्ड किया गया था। इस बार आगरा के आवास विकास इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक का औसत 495 एमपीएम रहा है। यह अब तक का सबसे खतरनाक स्तर है। इतना ही नहीं, आगरा के सभी पांच प्रमुख स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 450 से अधिक दर्ज किया गया है।

जबकि इसका उच्चतम स्तर 500 एमपीएम रहा है। आगरा से राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य सभी प्रदूषित शहर काफी पीछे छूट गए हैं। अभी तक एक नंबर पर चल रहा गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है। कानपुर चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली के लिए सोमवार राहत लेकर आया। तीन दिन बाद यहां एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ, मगर अब भी यहां की हवा साफ नहीं है।

यूपी के आधा दर्जन शहरों की हवा खराब

देश में प्रदूषण के मामले में आगरा, कानपुर और लखनऊ टॉप-10 शहरों में रहते हैं। ब्रज में दिवाली के बाद लगातार चार दिन से सुबह वातावरण में धुंध छायी हुई है। आलम यह है कि दिल्ली से ज्यादा प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खतरनाक लेवल पर है। आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ जैसे शहरों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। वातावरण में धुंध इतनी है कि सूरज की रोशनी भी सीधे जमीन तक नहीं आ पा रही है।

सबसे प्रदूषित शहर

1. आगरा:- औसत 495, अधिकतम 500

2. वृन्दावन:- औसत 475, अधिकतम 500

3. गाजियाबाद:- औसत 462, अधिकतम 500

4. कानपुर:- औसत 453, अधिकतम 500

5. दिल्ली:- औसत 442, अधिकतम 500

6. लखनऊ:- औसत 436, अधिकतम 500

7. बल्लभगढ़:- औसत 431, अधिकतम 497

8. नोएडा:- औसत 430, अधिकतम 500

9. बागपत:- औसत 427, अधिकतम 500

10. प्रयागराज:- औसत 416, अधिकतम 459



सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story