अलीगढ़

अलीगढ़ शराब कांड के बाद एसएसपी नैथानी का आरोपियों पर लगातार कहर जारी, गैंगेस्टर समेत 120 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति चिन्हित

Shiv Kumar Mishra
4 July 2021 11:41 AM GMT
अलीगढ़ शराब कांड के बाद एसएसपी नैथानी का आरोपियों पर लगातार कहर जारी,  गैंगेस्टर समेत 120 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति चिन्हित
x
सक्रिय शराब माफिया/तस्करों के विरुद्ध की गैगस्टर की कड़ी कार्यवाही- 27 अभियुक्तों के विरुद्ध 03 गैगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत ।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब कांड के बाद सरकार ने सख्ती के बाद एक्शन शुरू हो गया है. मामले में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार को 27 आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों की लगभग 120 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर चुकी है. यह जानकारी एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी. इससे पहले पुलिस ने 82 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है. इसके अलावा मामले के 5 प्रमुख आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है.

बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में गत 28 मई को जहरीली शराब पीने 119 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ बीपी सिंह की मानें तो अब तक 87 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें से 35 लोग शराब के कारण मरे हैं. वही बाकी अन्य लोग की विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है. इस मामले में अस्पताल में भर्ती लोगों से इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी पूछताछ की है. लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. साथी अस्पतालों में भी उपचार के लिए संख्या बढ़ती जा रही है. बीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल 13 लोगों आंख की शिकायत हुई थी. उन सभी का ट्रीटमेंट चल रहा है.

अवैध शराब मिलने पर ब्लैक लिस्ट होगी दुकान

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक 'सीएम योगी के निर्देश पर अब शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिये किसी भी शराब की दुकान में अवैध शराब मिलने पर न सिर्फ उसका लाइसेंस निरस्त कर उसे पूरे प्रदेश में ब्लैक लिस्ट कर दिया जाय़ेगा, बल्कि ऐसा करने वालों के खिलाफ NSA और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करके उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.'

Next Story