Begin typing your search...

अलीगढ़: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साल की शुरुआत में अपराधियों पर कसी नकेल, पहले दिन 23 शातिर अपराधियों पर गेंगस्टर की कार्यवाही की

अलीगढ़ पुलिस ने साल की शुरुआत 23 अपराधियों के खिलाफ गेंगस्टर की कार्यवाही करके शुरू की।

अलीगढ़: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साल की शुरुआत में अपराधियों पर कसी नकेल, पहले दिन 23 शातिर अपराधियों पर गेंगस्टर की कार्यवाही की
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

अलीगढ़ जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नव वर्ष की शुरुआत पहले ही दिन एफआईआर संख्या 001 पर 23 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर की गई। यह शुरुआत जिले 5 थानों में दर्ज किये गये मुकदमों से की गई।

अलीगढ़ पुलिस ने नव वर्ष के पहले दिन 23 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की। इनमें से 13 अपराधी जेल में है। पुलिस अब इनकी गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी सीज करेगी।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया 23 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के अंतर्गत अकराबाद पुलिस ने दीपक संदीप उर्फ सुनील निवासी नगला मानसिंह अंशुल, राहुल, देवेंद्र उर्फ देवा, राम अवतार निवासी दुआमई थाना अकराबाद पर केस दर्ज हुआ।

गांधी पार्क पुलिस ने पंकज निवासी होली चौक धनीपुर महुआ खेड़ा अर्जुन और उपाध्याय निवासी कुमार नगर कॉलोनी भोला उर्फ हिमांशु निवासी बाबा कॉलोनी जिनेश निवासी होली चौक धनीपुर वीरू निवासी गली नंबर 4 डोरी नगर जगदीश विष्णु निवासी गली नंबर 1 महावीर नगर थाना गांधी पार्क सुमित निवासी देवनगर गोकुल बिल्डिंग पीएसी के सामने पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।

बन्नादेवी पुलिस ने सहवाग निवासी सराय काले खां सातवीं के और खान निवासी अजीत के बराबर कासिम नगर मुकदमा दर्ज किया गया। महुआ खेड़ा पुलिस ने उमेश चंद निवासी देवी नगला आशीष निवासी देवी नगला भूरा उर्फ राहुल निवासी देवी नगला सौरव और सुखबीर निवासी देवी नगला पर मुकदमा दर्ज किया थाना लोधा पुलिस ने राज उर्फ इसरार निवासी महमूद नगर रोरावर विनोद निवासी जॉब जॉब फ्री कॉलोनी ज्योति निवासी ज्योति कश्यप कॉलोनी पर केस दर्ज किया गया।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it