
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- अलीगढ़ में RSS के...
अलीगढ़
अलीगढ़ में RSS के कार्यकर्ता को दूसरे समुदाय के लोगों ने पीटा
Special Coverage News
6 July 2019 3:15 PM IST

x
शकुंतला भारती ने कहा कि खाकी नेकर वालों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. जिस तरह से मारा है माफ़ करने योग्य नहीं है.
अलीगढ़ में कचौड़ी खाने जा रहे आरएसएस कार्यकर्ता को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पिटने की खबर आ रही है. पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि कुछ लोग नेकर चड्डी वालों को गोली मारो सालों को कह रहे थे, इसी बात पर लड़ाई हो गई. इसके बाद आरएसएस कार्यकर्ता को लोगों ने जलती हुई लकड़ियों से पीट दिया.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपर कोट की है. पीड़ित कार्यकर्ता का नाम मनीष है. पीड़ित कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ थाना देहली गेट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंची.
शकुंतला भारती ने कहा कि खाकी नेकर वालों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. जिस तरह से मारा है माफ करने योग्य नहीं है. हमने बहुत संयम रखा हुआ है. मौके पर पहुंचे सीओ विशाल ने बताया की मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
Next Story