अलीगढ़

एसएसपी ने पैदल शहर में घूमकर लिया सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायज़ा

Shiv Kumar Mishra
9 Feb 2023 1:07 PM GMT
एसएसपी ने पैदल शहर में घूमकर लिया सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायज़ा
x
यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत शमशाद मार्केट में आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पैदल गश्त किया। इस दौरान एसपी यातायात मुकेश चन्द्र उत्तम के साथ उन्होंने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के व्यस्त बाजारों आदि में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों/ दुकानदारों से मिलकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।

एसएसपी ने व्यापारियों से वार्ता कर दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण न होने के लिए के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। सड़क पर वाहन खडा कर जाम लगाने वालों वालों के विरूद्ध ऑपरेशन नकेल के तहत कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर के जरिये चेकिंग कर कार्यवाही करने का आदेश भी जारी किया।

एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रेलवे/बस स्टेशनों तथा चिन्हित हॉट-स्पॉट्स, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों के आसपास भ्रमणशील रहकर स्टंटबाजी,हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन शुद्धि के तहत कार्यवाही हेतु निर्देश दिया।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story