
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलीगढ़
- /
- कृतिका हत्याकांड के...
अलीगढ़
कृतिका हत्याकांड के सस्पेंस से क्राइम ब्रांच ने पर्दा उठाते हुए सगे भाई प्रिंस उर्फ केतन शर्मा को भेजा जेल
Special Coverage News
13 Oct 2019 5:18 PM IST

x
पुलिस ने सगे भाई को बहन की हत्या में भेजा जेल
हरदुआगंज क्षेत्र में पांच माह पहले कृतिका हत्याकांड के सस्पेंस से क्राइम ब्रांच ने पर्दा उठाते हुए सगे भाई प्रिंस उर्फ केतन शर्मा को जेल भेजा है। 24 अप्रैल को हनुमानगढ़ी रोड निवासी नरेश शर्मा की इकलौती बेटी कृतिका को कनपटी में गोली लगने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
जांच में जुटी पुलिस ने अपनी निगरानी में कृतिका को सफ़दरगंज अस्पताल भेजा, साक्ष्यों के आधार पर खुद ही परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया था। 5 मई को कृतिका की मौत हो गई। मौका ए वारदात स्थल कमरे की चाबी न देने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर कमरे का ताला तोड़कर साक्ष्य संकलित कर केतन शर्मा को हत्यारोपी करार दिया था।
केतन के पिता ने बेटे को झूठा फंसाने का आरोप लगाया तो 5 जून को एसएसपी ने विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंप दी। जांच इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव कर रहे थे।
Next Story