अलीगढ़

होटल लेवाना अग्निकाण्ड से सतर्क विकास प्राधिकरण ने दोदपुर में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लगाई सील

Desk Editor
9 Sep 2022 10:24 AM GMT
होटल लेवाना अग्निकाण्ड से सतर्क विकास प्राधिकरण ने दोदपुर में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लगाई सील
x

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दोदपुर का है जहां लखनऊ में अवैध रूप से बना होटल लेवाना में हुऐ भीषण अग्निकांड को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है, इसी को लेकर अलीगढ़ के दोदपुर में एक अधिवक्ता द्वारा दो मंजिला इमारत का अवैध रूप से निर्माण करा लिया गया था वहीं बीते दिनों क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया था।

गदयआरोप है कि अधिवक्ता द्वारा बिना परमिशन सील तोड़ कर कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं लखनऊ के लेवाना अग्निकाण्ड के चलते विकास प्राधिकरण के अधिकारी आज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोबारा अवैध निर्माण को सीज किया गया है। जानकारी देते हुए एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा जानकारी मिली है

कि पूर्व में इस अवैध निर्माण को सील लगाकर रोका गया था लेकिन होटल मालिक (अधिवक्ता) द्वारा बिना परमिशन सील हटाकर निर्माण शुरू कराया गया है। वही पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया गया है और जल्द ही इस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Story