
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- इस खबर को सुनने और...
इस खबर को सुनने और देखने के बाद ,खबर पर लिखने से पहले युवक की परिस्थितियों ने अंदर तक झकझोर दिया है ,आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करेंगे!

■ उन सभी सड़कछाप बुद्धिजीवियों से सवाल क्या इस तस्वीर को देखने के बाद भी आप कहेंगे कि सवर्णों को नही मिलना चाहिए आरक्षण ■
खबर
अभी कुछ देर पहले की ये खबर है घायल युवक के नाम पर विशेष ध्यान दें #रामेश्वर_तिवारी -
● टीबी कॉलोनी में कूड़े के ढेर में फटा डिब्बे वाला बम ,एक युवक घायल
शिवकुटी थाना क्षेत्र के TB कॉलोनी स्थित कूड़ेखाने पर आज भरी दोपहर में दो बमों के लगातार धमाकों और कई ज़िंदा बमों के मिलने से अफ़रा तफ़री का माहौल बन गय। इसी बीच धमाकों में घायल मुग़ल सराय के निवासी #रामेश्वरतिवारी जो की रसूलाबाद क़ब्रिस्तान के पास अस्थाई रूप से रहते और कूड़ा बिनने का काम कर अपनी और अपने परिवार की जीविका चला रहे थे घायल हो गए आनन फ़ानन में उन्हें बेली हस्पताल में भर्ती किया गया।
घायल युवक रामेश्वर तिवारी कूड़ा बीनकर चलाते है अपना घर
कुछ चिंतनीय सवाल
जब घर को चलाने वाले केवल रामेश्वर तिवारी हैं जो घायल हो गए हैं अब उनका इलाज कैसे होगा??
अब उनका घर कैसे चलेगा??
रामेश्वर तिवारी तो वोटबैंक वाली जाति में पैदा नहीं हुए तो क्या कोई तथाकथित राजनेता पहुंचेंगे सहायता को? नही तो फिर कौन उनकी सहायता करेगा?
मानवता
जरा मानवता के चश्मे से जरूर सोचिएगा इन बदलती परिस्थितियों के बारे में !
शशांक मिश्रा