
Archived
इलाहाबाद: अनियंत्रित ट्रक का कहर, 35 भेड़ों की मौत, कई घायल
शिव कुमार मिश्र
18 Nov 2017 12:56 PM IST

x
इलाहाबाद के जानकीगंज इलाके में शनिवार सुबह एकअनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों के काफिले को कुचल दिया. हादसे में 35 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सड़क पार कर रही दस भेंडे ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई.
घटना मेजा कोतवाली इलाके की है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने भेड़ों के मालिक को से मामले की जानकारी कर कार्रवाई शुरु कर दी है. इस घटना में 35 भेडों की मौत से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
पुलिस ने सभा भेड़ों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हैं. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई हैं.
Next Story




