Archived

इलाहाबाद: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले का मामला, फैसला टला

इलाहाबाद: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले का मामला,  फैसला टला
x

इलाहाबाद: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी जिसका फैसला टाल दिया गया है. यह कोई पहली बार ऐसा नहीं हुआ है यह तीसरी बार भी टाल दिया गया. यह सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होनी थी.

- रामजन्मभूमि पर 5 जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले पर स्पेशल कोर्ट में इलाहाबाद में सुनवाई आज होनी थी.

- एक बार फिर टली सुनवाई की तारीख. इससे पहले भी 29 मार्च और 12 अप्रैल 2016 को सुनवाई टाल दी गई थी.

- पांच दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, दो गवाह और विवेचक को किया कोर्ट ने तलब.

- यह सुनवाई एससी एसटी स्पेशल कोर्ट में हो रही है. अब अगली सुनवाई का इंतजार फिर.

Next Story