प्रयागराज

कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार

Special Coverage News
17 Sept 2018 1:13 PM IST
कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार
x

शशांक मिश्रा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार. इविवि में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. आपको आपको बता दें कि पिछले दिनों एक बार अल चैट मैसेज वायरल हुआ था.




जिसमें छात्रनेताओं ने कुलपति पर आरोप लगाया गया कि कुलपति और एक महिला के साथ व्हाट्सएप चैट करते हुए उसे नौकरी का ऑफर दिया था. एक छात्र नेता ने इस चैट को वायरल भी किया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि चैट किसका था. इन सभी पर उपजे विवाद ने आज प्रदर्शन का रूप ले लिया. कुलपति को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोकने के लिए छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में आज छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दरमयान पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. इविवि में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.


Next Story