प्रयागराज

इविवि परिणाम घोषित होते ही पूर्व व नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष के कमरे में लगाई आग, देखे वीडियो

Special Coverage News
6 Oct 2018 11:38 AM IST
इविवि परिणाम घोषित होते ही पूर्व व नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष के कमरे में लगाई आग, देखे वीडियो
x

शशांक मिश्रा

कल का दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास का काला दिन था। जहां एक तरफ घण्टो इंतजार के बाद और लगातार हो रहे बमों के धमाके के बीच शुक्रवार को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के मतदान के बाद देर रात एक बजे विश्वविद्यालय का चुनाव परिणाम घोषित किया गया।





वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की जीत की घोषणा के बाद हॉलैंड हॉल के हॉस्टल में लगाई गई आग। हॉस्टल में मची अफरा-तफरी। आला अधिकारियों के फूले हाथ पैर। हालैंड हाल में अध्यक्ष पद से विजेता हुए उदय प्रकाश यादव का भी कमरा है साथ ही पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव भी उसी हॉलैंड हाल के कमरे में रहते हैं।




Next Story