
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- अटल जी का अस्थि कलश...
प्रयागराज
अटल जी का अस्थि कलश पहुंचा इलाहाबाद, आज होगा कलश का संगम में विसर्जन
Special Coverage News
25 Aug 2018 11:52 AM IST

x
शशांक मिश्रा
अटल अस्थि कलश यात्रा इलाहाबाद पहुँची। दर्शन और श्रधांजलि अर्पित करने लगा लोगो का तांता! पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ,उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।
सर्किट हाउस इलाहाबाद में अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पण एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके बाद ''अटल अस्थि कलश यात्रा'' निकाली जाएगी जो इंदिरा गांधी चौराहा, थोर्नहिल रोड, हिन्दू होस्टल, पंडित दीनदयाल मूर्ती, गीता निकेतन, फोर्ट रोड होते हुए संगम को प्रस्थान करेगी, जहां शोक सभा भी आयोजित है।
Next Story