
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- कुंभ के नाम पर सरचार्ज...
प्रयागराज
कुंभ के नाम पर सरचार्ज लगाने के विरोध में भारत भाग्य विधाता का जबरदस्त प्रदर्शन
Special Coverage News
11 Oct 2018 12:36 PM IST

x
शशांक मिश्रा
कुंभ के नाम पर सरकारी कर जजिया कर है यह धार्मिक टैक्स मुगलों ने कभी लगाया था वर्तमान सरकार ने 4 गुना पिछली बार से बढ़ा दिया है. उपरोक्त बाते पूर्व सेना के कमांडो रहे अजय शर्मा ने कही आज इसके विरोध में आज भारत भाग्य विधाता अभियान के तहत प्रयागराज मेला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान विरोध प्रकट किया गया.
पूर्व सेना के कमांडो रहे अजय शर्मा के नेतृत्व में अरविंद पांडे पूनम मिश्रा अमित उपाध्याय अजीत शुक्ला सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड लेकर सर्किट हाउस में अपना विरोध जताया प्ले कार्ड के जरिए. विरोध प्रदर्शन करने वाले सरचार्ज को वापस लेने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि पिछली सरकारों में जो कर लिया. इस बार योगी और मोदी सरकार में उसका को 4 गुना कर दिया गया अच्छा हो न्यूनतम कर की व्यवस्था की जाए.

Special Coverage News
Next Story