
Archived
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत
आनंद शुक्ल
2 Nov 2017 2:27 PM IST

x
8 जून काे यूपी एसटीएफ की टीम ने हिमाचल के डलहौजी से चंद्रशेखर काे गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर की रिहाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय दलित महिलाएं भारी तादात में सामने आ रही हैं।
इलाहाबाद: सहारनपुर दंगे के मुख्य आराेपी आैर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण काे इलाहाबाद हाईकाेर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि 8 जून काे यूपी एसटीएफ की टीम ने हिमाचल के डलहौजी से चंद्रशेखर काे गिरफ्तार किया था। इलाहाबाद हाईकाेर्ट ने जमानत दे दी है।
गाैरतलब है कि इससे पहले चंद्रशेखर की रिहाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय दलित महिलाएं भारी तादात में सामने आ रही हैं। इन महिलाओं ने गुरूवार को चंद्रशेखर की रिहाई को लेकर तहसील पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया और मेन गेट बंद कर किसी को भी अंदर बाहर नहीं जाने दिया।
कुछ देर के लिए महिलाओं ने तहसील के सामने हाईवे पर भी जाम लगाया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने महिलाओं को समझाकर हाईवे से हटाया और अंदर लेकर गईं। यहां एसडीएम एवं सीओ ने उनका ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी और किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर उर्फ रावण के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। भीम आर्मी के प्रचार मंत्री टिंकू कपिल ने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण से मिलने कई पदाधिकारी जेल में गए थे। चंद्रशेखर का स्वास्थ्य टाइफाइड बुखार होने की वजह से दस दिन से खराब चल रहा था।
हालत में सुधार ना होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत में कुछ सुधार होने के बाद चंद्रशेेखर को जेल में शिफ्ट कर दिया। मगर उनकी हालत फिर से बिगड़ने लगी है। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर को बेहतर इलाज एवं कड़ी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर चंद्रशेखर को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा और भीम आर्मी आंदोलन करेगी।
Tags#Saharanpur riots#chief founder#Bhima Army founder#Chandrashekhar Azad alias Ravana#Allahabad High Court#bail#UP STF#Himachal's Dalhousie#arrested#health#special coverage news#special coverage Headline#Hindi news paper#सहारनपुर दंगा#भीम आर्मी संस्थापक#चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण#इलाहाबाद हाईकाेर्ट#जमानत#यूपी एसटीएफ#हिमाच�
Next Story




