Archived

झूंसी थाने में दरोगा से बीजेपी नेता ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी

झूंसी थाने में दरोगा से बीजेपी नेता ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी
x
इलाहाबाद : झूंसी थाने में सेामवार को कथित भाजपा नेता ताराशंकर और उसके बेटे ने जमकर बवाल किया। दरोगा से मारपीट की और वर्दी फाड़ डाली। महिला दरोगा ने रोकने की कोशिश की तो उनसे भी हाथापाई की गई। कार्यालय में रखे रिकार्ड को भी फाड़ डाला। करीब दस मिनट तक कथित भाजपा नेता थाने में बवाल करता रहा। थोड़ी देर में थाने का स्टाफ आ गया और हमलावर तथा उसके बेटे को कब्जे में कर हवालात में डाल दिया। इस घटना की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी ताराशंकर मिश्र उर्फ डंडा गुरू अपने को भाजपा का नेता बताता है। उसका गांव में जमीन को लेकर काफी दिनों से पट्टीदारों व अन्य ग्रामीणों से विवाद चल रहा है। कुछ माह पहले इसी विवाद को लेकर गांव में मारपीट भी हुई थी। उस दौरान ताराशंकर ने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का पुलिस पर आरोप लगाया था। इसकी शिकायत ताराशंकर ने कुछ रोज पहले एसएसपी आकाश कुलहरि से मिलकर की थी।

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ताराशंकर अपने बेटे मनीष के साथ झूंसी थाने पहुंचा। आरोप है कि वह दरोगा सुभाष यादव को तलाशते हुए थाने के अंदर एसआई कक्ष में आ गया। वहां एसआई सुभाष महिला दरोगा पूनम के साथ बैठ कर सरकारी कार्य निपटा रहे थे। तभी ताराशंकर ने दरोगा सुभाष से गालीगलौज शुरू कर दी। ताराशंकर ने सुभाष का कालर पकड़ वर्दी भी फाड़ डाली और मारपीट की।

बीच-बचाव को महिला दरोगा पूनम आगे आईं तो उनका हाथ पकड़कर घसीटने की कोशिश की गई। पिता-पुत्र ने वहां रखे सरकारी कागजात फाड़ डाले। इससे थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों और फरियादियों में खलबली मच गई। उसी समय थाने के और पुलिसकर्मी आ गए। जिन्होंने किसी तरह पिता-पुत्र को काबू में कर थाने के लॉकअप में डाल दिया। बाद में महिला एसआई पूनम की तहरीर पर आरोपी ताराशंकर और उसके बेटे मनीष के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी का कहना है कि आरोपी भाजपा का समर्थक हो सकता है लेकिन पार्टी का सदस्य नहीं है। वो बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी नहीं है।
Next Story