प्रयागराज

उप मुख्यमंत्री केशव शाम को इलाहाबाद लेकर पहुंचेंगे अस्थि कलश यात्रा, विभिन्न स्थानों पर होगी पुष्पवर्षा

Special Coverage News
23 Aug 2018 6:29 AM GMT
उप मुख्यमंत्री केशव शाम को इलाहाबाद लेकर पहुंचेंगे अस्थि कलश यात्रा, विभिन्न स्थानों पर होगी पुष्पवर्षा
x

शशांक मिश्रा

अटल कलश यात्रा कार्यक्रम को सफल तथा बिंदुवार विषय की चर्चा आज सर्किट हाउस में महानगर के वरिष्ठ एवं मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों की एक व्यवस्था बैठक में संपन्न हुई. बैठक में बताया गया कि कौशांबी जिले से अस्थि विसर्जन कलश यात्रा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के बाद सायंकाल 4 बजे पूरा मुफ्ती चौराहे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं राज्य मंत्री महेंद्र सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. यहां पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे प्रयाग महानगर के कार्यकर्ता अस्थि कलश यात्रा को लेकर स्थान स्थान पर पुष्पार्चन करने के उपरांत सर्किट हाउस लगभग सायंकाल 7 बजे पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.


25 अगस्त को सुबह 9:00 बजे सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा सर्किट हाउस में संपन्न होगी. जिसमें सभी राजनीतिक दल सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार के सभी अनुषांगिक संगठन अधिवक्ता परिषद सहित समाज के बुद्धिजीवी एवं प्रतिष्ठित तथा गणमान्य लोग शामिल होंगे.


11:00 बजे अस्थि कलश यात्रा सर्किट हाउस के लिए विभिन्न मार्गो से होते हुए संगम को प्रस्थान करेगी. जहां शोक सभा एवं पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पतित पावनी गंगा यमुना की धारा में अस्थि प्रवाहित की जाएगी. महापौर अभिलाषा गुप्ता ने नगर निगम के सभी 80 पार्षदों से श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कहते हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरुष कभी कभी जन्म लेते हैं. यह हम लोगों का सौभाग्य था ऐसे महापुरुष का मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ.


Next Story