प्रयागराज

उप राष्ट्रपति 13अक्टूबर को इलाहाबाद में उच्च न्यायालय एवं ट्रिपल आई टी के इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्थित

Special Coverage News
11 Oct 2018 8:52 PM IST
उप राष्ट्रपति 13अक्टूबर को इलाहाबाद में उच्च न्यायालय एवं ट्रिपल आई टी के इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्थित
x

शशांक मिश्रा

उपराष्ट्रपति एम. वेंकेया नायडू 13 अक्टूबर को इलाहाबाद में पधार रहे है. उप राष्ट्रपति इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के एनेक्सी भवन का उद्घाटन करेंगे तथा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित उच्च न्यायालय के सामारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।


उपराष्ट्रपति इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लगभग पूर्वान्ह 09.50 बजे तक पहुंचेंगे। उच्च न्यायालय के कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति दिलीप बी. भोसले उपराष्ट्रपति की आगवानी उच्च न्यायालय के मुख्य पोर्टिकों में करेंगे तथा वहां उपराष्ट्रपति द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जायेगा। उच्च न्यायालय के 30 न्यायालय कक्षों, 20 जजेज चैम्बर्स तथा अभिलेखों के लिए बेसमेंट आदि भवनों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति के हाथों किया जायेगा। इसके उपरान्त उप राष्ट्रपति इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में पहुंचेंगे। उच्च न्यायालय के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अशोक भूषण, विनीत सरन तथा उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त उप राष्ट्रपति वहां सूक्ष्म जलपान ग्रहण करेंगे।

इस कार्यक्रम के उपरान्त उप राष्ट्रपति भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रागंण में लगभग पूर्वान्ह 11.30 बजे पधारेंगे, जहां वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वान्ह 11.40 से 12.40 तक उपस्थित रहेंगे। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के बीसवें वर्ष के प्रवेश के अवसर पर उप राष्ट्रपति "Beyond Twenty by 2020" कार्यक्रम का उदघाट्न करेंगे। इस अवसर पर महामहिम उप राष्ट्रपति ट्रिपल आई टी में स्थापित केन्द्रीय कम्प्युटिंग फसिलिटी" (CCF) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही संस्थान में इनोवेशन एवं इनक्यूवेशन सेन्टर और इंडोर स्पोर्टस् काम्प्लेक्स का उदघाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक करेंगे जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी विशेष अतिथि के रूप में सम्बोधन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के उपरान्त उप राष्ट्रपति लगभग अपरान्ह 01.00 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगे।

Next Story