प्रयागराज

DJ, DM एवं SSP ने किया नैनी जेल का त्रिमासिक निरीक्षण

Special Coverage News
29 Sept 2018 9:03 PM IST
DJ, DM एवं SSP ने किया नैनी जेल का त्रिमासिक निरीक्षण
x

शशांक मिश्रा

डिस्ट्रिक्ट जज अनिल कुमार ओझा की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार नैनी का निरीक्षण किया गया। इस निरिक्षण में जिलाधिकारी सुहास एल वाई एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी के साथ जनपद न्यायालय के अन्य जुडिशियल मजिस्टेªट उपस्थित थे



जनपद न्यायाधीश ए क ओझा के साथ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय कारागार बैरकों की गहनता के साथ जांच किया तथा प्रत्येक कैदी का अपराध एवं किस अपराध के तहत सजा मिली है कि जानकारी ली। जनपद न्यायधीश ने मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट को प्रत्येक का ब्योरा नोट कराकर उनकी फाइल चेक करने का निर्देश दिया। जनपद न्यायधीश तथा जिलाधिकारी ने खाने के मीनू के साथ उनके यहाँ बन रहे खाना की गुणवत्ता की भी जांच की। कैदियों से उनकी परेशानी की जानकारी ली, जिसमें कैदियों ने बताया कि कोई परेशानी नहीं है।


पुलिस से सम्बन्धित मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम अपने स्तर पर उसकी जांच करा लेंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी के साथ जनपद न्यायालय के अन्य जुडिशियल मजिस्टेªट उपस्थित थे।

Next Story