
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- Exclusive तस्वीरें:...
प्रयागराज
Exclusive तस्वीरें: इलाहाबाद विश्विद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू
Special Coverage News
5 Oct 2018 11:33 AM IST

x
शशांक मिश्रा
इविवि छात्रसंघ चुनाव का आज फैसले का दिन है. वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा मतदान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम है. फिर छात्र संघ चुनाव में नोटा का ऑप्सन दिया गया है. छात्रों के लिए 14 मतदान केंद्रों में बनाये गए 29 बूथ, 13454 छात्र डालेंगे वोट.
वही महिला कॉलेज में 6 मतदान केंद्रों में 15 बूथ बनाये गए है. जिनमे 5577 छत्राये मतदान करेंगी. आज देर रात ही होगी परिणामो की घोषणा. वोटिंग अभी धीमी गति से हो रही है. प्रत्याशी वोटरों से हाथ जोड़कर वोट करने की मांग कर रहे हैं. कैंपस के बाहर प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. वोटरों को लाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है. अब आज फैसले का दिन है. प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं.
Next Story