Archived

आईजी इलाहाबाद रमित शर्मा ने पेश की मिशाल, जब खिंचाई भंडारी लाल के साथ फोटो

आईजी इलाहाबाद रमित शर्मा ने पेश की मिशाल, जब खिंचाई भंडारी लाल के साथ फोटो
x

इलाहाबाद रेंज में तैनात आईजी रमित शर्मा बेहद सरल स्वभाव के अधिकारी है. अपने कार्यकाल के दौरान जहाँ भी रहे एक अपने साथी अधिकरियों ओर कर्मचारियों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ देते है. यह अमिट छाप उनके जेहन में हमेशा उनकी याद के रूप में बनी रहती है. हालांकि यह उन्होंने कई बार किया है.


ताजा वाकया इलाहाबाद कुंभ मेले के दौरान का है. जहाँ उन्होंने अपने साथी कर्मचारी भंडारी लाल एक सार्वजानिक व्यक्ति बताते हुए उसकी फोटो अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए उनके बारे में बड़ी बात कही है.



आईजी रमित शर्मा ने कहा है कि जो पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ कार्य करते है. ऐसा नाम हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले भंडारी लाल है. जो किसी पुलिस जन के कार्य से भी उत्क्रष्ट लग रहा है. वास्तव में हम इनके साथ फोटो खिंचाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. उनका समर्पण मेरे लिए प्रेरणादायक है. जिसे में हमेशा याद रखूँगा.

Next Story