
राहुल को जूतों पर शिक्षा देने वाले जरा इन तस्वीरों पर भी गौर करो, माँ गंगा है हमारी

त्रिवेणी के पावन तट संगम पर जब मुख्यमंत्री नंगे पांव गंगा मा के जल से आचमन कर रहे थें। तो उनके साथ मौजूद उनके सहयोगी सिद्धार्थ नाथ और नंद गोपाल नंदी ने पाव में जूते पहने ही आचमन किया। प्रयाग में माँ गंगा के जल से आचमन का बेहद धार्मिक महत्व हैं। आचमन करते समय वैदिक परंपरा के अनुसार स्नान के बाद नंगे पांव किया जाता हैं। लेकिन सत्ता के गलियारों में ऊँचे पदों पर बैठें मंत्री जी को शायद लोगो की आस्था से कोई लेना देना नहीं हैं। अगर ऐसा था तो आचमन महज ही एक दिखावा था। जो प्रयागवासीओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया।
विवादों के बादशाह कपड़ो से अधिक राजनीतिक दलों को बदलने वाले मंत्री जी कि बड़ी उपलब्धि विवादित रहना ही हैं। इससे पहले चित्रकूट में महामहिम राष्ट्रपति के साथ पहुचे नंदी जी को मंच पर नींद के आगोश में दिखे, मंत्री जी को शायद महामहिम को सुनना पसंद ही नहीं था। नगर निकाय चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं से अपनी सेवा का भी वीडियो वायरल हुआ ....




