Archived

इलाहाबाद में वकील की हत्या के बाद बवाल, वाहन फूंके

इलाहाबाद में वकील की हत्या के बाद बवाल, वाहन फूंके
x
इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव की कोलनगंज इलाके के मनमोहन पार्क के पास गोली मारकर हत्या कर दी.

इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव की कोलनगंज इलाके के मनमोहन पार्क के पास गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही वकील धरना प्रदर्शन करने मौके पर पहुंचे. पुलिस भी मौके पर मौजूद है. वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबर है.






मिली जानकारी के मुताबिक कनपटी पर सटाकर दो गोलियां बदमाशों ने मारीं. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. वकील राजेश कुमार श्रीवास्तव करछना के निवासी थे. इलाहाबाद कचहरी मे प्रैक्टिस करते थे. जैसे ही उनकी मौत की खबर कचहरी पर साथी वकीलों को लगी. तो सब ने तुरंत ही हड़ताल कर दी. और घटनास्थल की और रवाना हो गये.



शहर के व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाका थर्रा गया. अभी बीते दिन फूलपुर सभासद और बीजेपी नेता की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसकी गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी तब तक इस हत्याकांड से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी नजर आ रही है.


Next Story