

x
इलाहाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के लेहरा गाँव के सामने हाइवे पर सोराँव तहसील जा रहे अधिवक्ता को हमलावरों ने मारी गोली. वकील के हालत नाजुक होने पर शहर के लिए रेफर किया गया. अधिवक्ता लाल बचन सोनी निवासी कौड़िहार सवेरे सवेरे तहसील जा रहे थे.
Next Story




