प्रयागराज

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या पर माँगा कोर्ट ने सरकार से जबाब

Special Coverage News
27 Aug 2018 2:39 PM IST
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या पर माँगा कोर्ट ने सरकार से जबाब
x

कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. यह याचिका मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने दाखिल की है.


मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने दाखिल याचिका में लिखा है कि मेरे पति की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है. अगर जेल में रहते हुए गोली मारकर हत्या की गई तो क्यों? किस तरह नाजायज असलाह जेल में पहुंचा. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस याचिका पर जबाब मांगा है.


बता दें कि मुन्ना बजरंगी की राज्य की बागपत जेल में कोर्ट में पेशी के दौरान जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या सवेरे सवेरे ही जेल की अंदर कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद पुरे जेल प्रसाशन की थू थू हो गई. इससे सरकार की भी भारी किरकिरी हुई. अब कोर्ट ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है. देखते है इस मामले में क्या होता है.

Next Story