प्रयागराज

मंत्री नन्दी ने प्रयागराज से जुड़ी वेबसाइट होलीवाटर्स.इन का किया विमोचन

Special Coverage News
20 Sep 2018 4:17 PM GMT
मंत्री नन्दी ने प्रयागराज से जुड़ी वेबसाइट होलीवाटर्स.इन का किया  विमोचन
x

शशांक मिश्रा

प्रदेश के स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को स्टार्ट अप इंडिया के तहत निर्मित वेबसाइट होलीवाटर्स.इन को लांच किया। वेबसाइट तैयार करने वाले नीलेश नारायण का कहना है कि इसके जरिये प्रयाग एवं संगम नगरी के बारे में लोगों को रु-ब-रु कराना है। इसके अलावा देशी एवं विदेशी पर्यटकों को प्रयाग से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराना भी इस वेबसाइट का मकसद है।




होटल एलचीको में आयोजित कार्यक्रम में साइट को लॉन्च करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इलाहाबाद में पर्यटन की बहुत संभावनाएं है जो फिलहाल संगम तक सीमित है। वेबसाइट के जरिये इलाहाबाद को वृहद तरीके से पेश किया गया है जिससे लोगों को संगम नगरी की अहम बातें पता चल पाएगी। इसके जरिये संगम नगरी के तमाम पहलुओं को समिल्लित करने की कोशिश की गई है। इसके लिए उन्होंने नीलेश नारायण को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उनके जज्बे को सलाम किया। और कहा कि कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए उनकी सरकार हर संभव कदम उठा रही है।


Next Story