प्रयागराज

स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

Special Coverage News
15 Sep 2018 9:53 AM GMT
स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
x

बदलते मौसम से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं!अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। थरवई क्षेत्र मे स्थित आनन्द मार्ग स्कूल मे आज सोरांव ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र से एक डाक्टरों की टीम स्कूल कैंपस में आयोजित निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये स्कूल मे निशुल्क चिकित्सा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों व ग्रामीण भी शामिल हुये।


शशांक मिश्रा

इस स्वास्थ्य शिविर मे पहले स्कूल के बच्चों का चेकअप किया गया। जिसमें बच्चों का आंख, पेट दर्द, मौसमी बुखार जैसे बिमारियो के लिये दवा वितरण किया गया। उसके बाद स्कूल मे आये ग्रामीणो का भी डाक्टरो द्वारा चेकअप किया गया। जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, पेट दर्द, पैरो व जोड़ो का दर्द, सर्दी जुकाम बुखार, व आंखों का चेकअप कर स्वस्थ्य केंद्र से आये मेंडसिन विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया।




स्वस्थ्य केंद्र सोरांव से आयी डा. लक्ष्मी पटेल, डा. निसाद आरा, ने बताया कि इस आनन्द मार्ग स्कूल मे करीब ढाई से तीन सौ लोगों का स्वस्थ्य चेकअप किया गया और जो बीमारी स्कूल के बच्चों व ग्रामीणो मे पाई गई उसके लिये लोगों को निशुल्क दवा वितरण किया गया, बीमारियों से बचने के लिये कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी।


Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story