
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- रोडवेज और ट्रक की भीषण...
रोडवेज और ट्रक की भीषण टक्कर, दो की मौत और दस घायल

चित्रकूट के बरगढ थाना क्षेत्र के अरवारी मोड और सुचेता कालोनी के बीच हुयी जबरदस्त भिडंत कई लोग हुये घायल घायलों को मऊ से इलाहाबाद रिफर किया गया। इलाहाबाद की तरफ जा रही रोडवेज और मऊ की तरफ आ रहे ट्रक का आमने सामने हुयी टक्कर लगभग आठ से दस लोग घायल और दो लोगो के मृत्यु की सूचना है। बरगढ थानाध्यक्ष मऊ मऊ थानाध्यक्ष सीओ मऊ सहायक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मऊ व तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर।
मृतकों के नाम
1-संतबाबू पुत्र रामलाल, 38,निवासी baramafi पहाडी
2-हरेकृष्ण पुत्र हरिश्चन्द्र 45 निवासी gahura थाना बदौसा बाँदा।
घायलों की सूची
1-घायल अजय कुमार पाल पुत्र शिवपूजन उम्र22 वर्ष निवासी सहसो(इलाहाबाद)
2 -रामबहादुर पुत्र पन्नालाल उम्र 25 वर्ष निवासी सराय इनायत बेलवार
3 - संतोष सिंह पुत्र रामप्रकाश(बस चालक)निवासी करहल इटावा,मैनपुरी
4 - विकास पुत्र कृपाशंकर उम्र 35 निवासी सोनाई,मेजा इलाहाबाद
5 - अमन पुत्र अहमद अली निवासी मुरका थाना बारगढ़ (ट्रक ड्राइवर),चित्रकूट
6 - रामबिहारी पुत्र मेडवा निवासी खजुरिहा थाना रैपुरा ,चित्रकूट
7- सुनील कुमार पुत्र रज्जन निवासी अरवारा उम्र 30 थाना पहाड़ी,चित्रकूट
8 - अंकित पुत्र लालचंद्र सोनी उम्र 22 निवासी लालता रोड मऊ,चित्रकूट
3 घायलों को रिफर किया गया।
