
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- SDM ने गैर मान्यता...
प्रयागराज
SDM ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर की कार्यवाही,कई विद्यालयों को किया सीज
Special Coverage News
13 Sept 2018 7:49 PM IST

x
शशांक मिश्रा
इलाहाबाद जिले में लगातार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए आज फाफामऊ में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर SDM सोराव ,खंड शिक्षा अधिकारी सोराव ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सीज किया.
जिसमें गंगा ऋषि कुलम और प्रयागराज पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को सीज किया गया. कुछ विद्यालय 1 से 5 तक ही मान्यता के बावजूद हाईस्कूल तक क्लास चलाते हुए पाए गए . अकस्मात कार्यवाही होने से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को होश उड़ गए. बताया जाता है कि फाफामऊ और शांतिपुरम में कई दर्जन गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं. जिसमें फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है.

Special Coverage News
Next Story