प्रयागराज

देखिए बीजेपी के "हर हर मोदी" के नारे के बाद कांग्रेसियों ने निकाला ये नारा

Special Coverage News
22 Sept 2018 10:59 AM IST
देखिए बीजेपी के हर हर मोदी के नारे  के बाद कांग्रेसियों ने निकाला ये नारा
x

शशांक मिश्र

इलाहाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष राहुल गांधी की शिवभक्त की छवि गढ़ने में लगी है. प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रचलित 'हर हर मोदी' के नारे का जवाब कांग्रेस ने 'बोल बम' और बम बम भोले से देने की रणनीति बनाई है.



संगम नगरी इलाहाबाद के स्थानीय कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने सोशल साइट्स पर एक पोस्टर जारी किया है जो तेजी से वायरल हुआ है जिसमे भगवान शिव की बड़ी तस्वीर के नीचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिवलिंग की पूजा में लीन दिखाया गया है, साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है "बम-बम भोले, शिवभक्त राहुल गांधी संग देश बोले, जाहिर है पार्टी कार्यकर्ता 2019 की चुनावी सभाओं में इन्ही नारो के सहारे बीजेपी के "हर हर मोदी" के नारो को टक्कर देने की तैयारी में हैं.!

Next Story