
Archived
एसएसपी इलाहबाद आकाश कुलहरी हटाये, नितिन तिवारी बने नए एसएसपी
शिव कुमार मिश्र
11 May 2018 12:01 PM IST

x
इलाहाबाद में वकील हत्याकांड के बाद एसएसपी इलाहाबाद आकाश कुलहरी को हटा दिया है. उनके स्थान पर एसपी रेलवे आगरा नितिन तिवारी को नियुक्त किया गया है.
इलाहाबाद में वकील हत्याकांड के बाद एसएसपी इलाहाबाद आकाश कुलहरी को हटा दिया है. उनके स्थान पर एसपी रेलवे आगरा नितिन तिवारी को नियुक्त किया गया है. यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी.
इलाहबाद के फूलपुर नगर पंचायत के सभासद और बीजेपी नेता की दिन-दहाड़े हत्या और उसके बाद दुसरे ही दिन दिन-दहाड़े वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वकील की हत्या के दिन प्रदेश के पुलिस के मुखिया ओपी सिंह और प्रमुख गृह सचिव इलाहाबाद में मौजूद थे. वकीलों के जन समूह में पुलिस कप्तान को हटाए जाने की मांग प्रमुखता से राखी थी.
Next Story




