
भाजपाई ठाकुर गैंग द्वारा इलाहाबाद में दलित की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी क्यों - अमरेश मिश्र

किसान क्रांति दल के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या पर हत्यारों के साथ प्रदेश का रवैया सख्त क्यों नहीं है. जबकि घायल छात्र दिलीप को अस्पताल पहुंचाने वाले रेस्ट्रोरेन्ट मालिक अमित उपाध्याय को जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है. लेकिन एक हत्या होने के बाबजूद पुलिस प्रसाशन खामोश क्यों?
अमरेश मिश्र ने इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम सम्बोधित एक पत्र लिखकर इस घटना के सभी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना मौजूदा डिप्टी सीएम के लोकसभा क्षेत्र की है, जहाँ से उन्होंने डिप्टी सीएम बनने के बाद इस्तीफा दिया है. अगर उनके क्षेत्र में घटना होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हो रही है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा इसका सबूत मिल चूका है.
अमरेश मिश्र ने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम जल्द ही दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को इलाहाबाद में बुलायेगें. उस पीड़ित दलित परिवार से मिलकर घटना की जनकारी लेंगें. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिलकुल चौपट नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा अमित उपाध्याय को कोई भी नुकसान पहुँचता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन और उत्तर प्रदेश सरकार को होगी.
अमरेश मिश्र द्वारा लिखा पत्र
सेवा मे




