
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- इविवि प्रशासन और जिला...
प्रयागराज
इविवि प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक,23 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच चुनाव कराने की हुई सहमति
Special Coverage News
29 Aug 2018 7:57 AM IST

x
शशांक मिश्रा
कुलानुशासक कार्यालय मे जिला प्रशासन के एडीएम सिटी एके कनौजिया एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ सिटी आलोक मिश्रा चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आर के उपाध्याय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर हर्ष कुमार कुलानुशासक प्रोफेसर रामसेवक दुबे एवम् कुलानुशासक मण्डल के सदस्यो,सुरक्षाधिकारी अजय प्रताप सिंह की एक बैठक हुई ।
चुनाव की तैयारी और चुनाव की तिथि पर विचार विमर्श किया गया ।दिनांक23सितम्बर से04अक्तूबर2018 के मध्य चुनाव कराने की सहमति व्यक्त की गई ।बताया गया कि विस्तृत विवरण चुनाव अधिकारी के द्वारा शीघ्र अधिसूचित किया जाएगा ।
Next Story