
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज मेला...
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तीसरी बैठक हुई संपन्न, श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु बेहतर से बेहतर व्यवस्था दिये जाने पर दिया गया जोर

शशांक मिश्रा
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तृतीय बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें बताया गया कि कुम्भ मेला 2019 के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये दिव्य, भव्य कुम्भ की परिकल्पना के आधार पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा वृहद कार्ययोजना तैयार की गयी एव उसके क्रियान्वयन हेतु 15 कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
बैठक में सर्वप्रथम प्रयागराज मेला प्राधिकरण की उपविधियों को अंगीकृत करने पर चर्चा की हुयी और यह निर्णय लिया गया कि कुम्भ मेला/माघ मेला बसाने हेतु यह आवश्यक है कि मेला क्षेत्र को नो-कान्ट्रक्शन जोन घोषित किया जाय, व्यवसायिक गतिविधियों को विकसित करने एवं मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाय। कुम्भ मेला अवसर पर मेला क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग एरिया विकसित करते हुए दक्ष एजेन्सी के माध्यम से निविदा आमन्त्रित कर संचालन सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में अनुमोदन प्रदान किया गया।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की आय में वृद्धि हेतु मेला क्षेत्र, इलाहाबाद शहर एवं एप्रोच मार्गो पर होल्डिंग, पोस्टर बैलून आदि के माध्यम से विज्ञापन हेतु नीति पर अनुमोदन प्रदान किया गया। स्थायी रूप से संगम नोज पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस थाना विकसित करने के लिए गृह विभाग को संस्तुति प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं सुविधाओं हेतु क्रूज चलाने हेतु टूर आपरेटर्स आमन्त्रण करने के समबन्ध में सहमति प्रदान की गयी। कुम्भ मेला क्षेत्र में संचार व्यवस्था को सुगमतापूर्वक संचालन के लिए टेलीकाम टावर कम्पनियों को आमन्त्रित करने की सहमति प्रदान की गयी।
मेला क्षेत्र में निःशुल्क भण्डारा चलाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। मेला क्षेत्र में वालेन्टियर को आबद्ध करने एवं यूथ फार कुम्भ ( कुम्भ सेवा मित्र) तथा विभिन्न संस्थाओं की क्षमता वृद्धि करने के साथ उन्हें प्रशिक्षित करने हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा कुम्भ के विभिन्न काफी टेबुल बुक जारी करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। कुम्भ मेला क्षेत्र में पेंट माई सिटी, काफी टेबल बुक, सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप एवं वेबसाईट के विकास आदि के लिए अनुश्रवण समिति के गठन पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के अन्त में बोर्ड द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर सहमति देते हुए निर्धारित किया गया कि सभी घटकों में योजनाबद्ध ढंग से श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु बेहतर से बेहतर व्यवस्था करायी जाय। बैठक में जिले एंव कुंभ मेला प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौजूद रहे
