प्रयागराज

कुलपति के इस्तीफ़े की मांग को लेकर वोमेन्स हॉस्टल पर लड़कियों का धरना शुरू

Special Coverage News
18 Sept 2018 10:50 PM IST
कुलपति के इस्तीफ़े की मांग को लेकर वोमेन्स हॉस्टल पर लड़कियों का धरना शुरू
x

शशांक मिश्रा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति के इस्तीफ़े की मांग को लेकर वोमेन्स हॉस्टल पर लड़कियों का धरना शुरू। भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद है। इस वीडियो के माध्यम से आप भी देखें ..




इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति के खिलाफ अनियमितता ,अश्लील चैट ने पूरे विश्विद्यालय में हंगामा मचा के रख दिया है। यह मामला अभी भी शांत नही हुआ था कि सोमवार को हुए खुलासे और हंगामे ने सनसनी फैला दी। अब मंगलवार को भी छात्र छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रही है।


वही विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रोहित मिश्र आडियो साझा किया। जिसमे रोहित ने दावा किया है कि आडियो में बात करने वाले खुद कुलपति है। आडियो में महिला से हुई बात चीत में कई अन्य लोगो के नाम भी है। रोहित ने सीबीआई जाँच की मांग की है।इस ऑडियो के बाद पूरे विश्विद्यालय में खलबली मची हुई है।


Next Story