
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- इलाहाबाद में युवक को...
प्रयागराज
इलाहाबाद में युवक को मारी गोली ,मौके पर हुई मौत
Special Coverage News
22 Sept 2018 8:04 AM IST

x
इलाहाबाद के मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया मेँ चली गोली।अंशु मिश्रा उम्र 22वर्ष पुत्र माता प्रसाद मिश्रा की शिव मंदिर के सामने कुवरपट्टी निवासी निहाल पाण्डेय पुत्र सूबेदार अपने चचेरे भाई नागेश पाण्डेय पुत्र लाल पाण्डेय के साथ मिलकर गोली मार दी। जिसमेँ अंशु मिश्रा को छः राउंड गोली मारी थी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी से निहाल अवैध असलहों का कारोबारी भी है। जो कि पुलिस प्रशासन को उसके घर से मिला भी। मौके पर एस पी जमुनापार दिपेन्द्र चौधरी , सी ओ मेजा उमेश शर्मा , मेजा थाना प्रभारी गजानन्द चौबे , मेजारोड चौकी एवं सिरसा चौकी इंचार्ज राकेश राय व कई थानों की पुलिस बल मौके पर। .

Special Coverage News
Next Story