औरैया

भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला

भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला
x

औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा हरसहाय में सोमवार देर रात गुस्साए भतीजे ने चाचा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी, घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुरवा हरसहाय निवासी भारत सिंह (55) का भतीजे से शाम को विवाद हुआ था। इसी से नाराज भतीजे जितेंद्र ने रात 12 बजे के करीब चाचा पर लाठी से हमला कर दिया।

परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। घटना की जानकारी पर सीओ प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं। परिजनों ने दो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story