उत्तर प्रदेश

प्याज की मंहगाई पर आजम खान का फूटा गुस्सा, सरकार पर कसा तंज

Sujeet Kumar Gupta
5 Dec 2019 11:59 AM GMT
प्याज की मंहगाई पर आजम खान का फूटा गुस्सा, सरकार पर कसा तंज
x

नई दिल्ली। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं और सरकार के तमाम प्रयासों का खास असर होता नहीं दिख रहा. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और पश्चिम बंगाल के हावड़ा सहित देश के कई शहरों में प्याज का दाम 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों में प्याज की आपूर्ति फिर बाधित हुई है, जिसकी वजह से रेट और बढ़ते ही जा रहे हैं। वही , समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्याज की रेट पर सरकार के उपर तंज कंसा है।

आजम खान ने कहा है कि प्याज खाना बंद करो, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई नहीं खाते। प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा। एक रानी ने एक बार कहा था 'अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दो।

Next Story