आजमगढ़

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उतारा उम्मीदवार, अखिलेश ने इस दलित चेहरे पर खेला दांव

Arun Mishra
3 Jun 2022 11:03 AM GMT
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उतारा उम्मीदवार, अखिलेश ने इस दलित चेहरे पर खेला दांव
x
सपा ने इसके जरिए यादव और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता बरकरार रखने के साथ ही दलित वोट बैंक को भी जोड़ने की कोशिश की गई है.

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उम्मीदवार ने घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव ने दलित चेहरे पर खेला दांव है. सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं.

सपा ने इसके जरिए यादव और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता बरकरार रखने के साथ ही दलित वोट बैंक को भी जोड़ने की कोशिश की गई है। हालांकि बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारकर मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति पहले ही अपना चुकी है।

बसपा ने गुड्डू जमाली को बनाया प्रत्याशी

मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है। दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को खड़ा करने का ऐलान किया था। ये भी बताया था कि रामपुर में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

Next Story