बागपत

बागपत में थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों पर किया हमला, दारोगा की वर्दी फाड़ी

Shiv Kumar Mishra
22 March 2021 11:50 AM GMT
बागपत में थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों पर किया हमला, दारोगा की वर्दी फाड़ी
x

बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के हसनपुर जिवानी गांव के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने रविवार देर रात रमाला थाने में घुसकर पुलिस पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने कई सिपाहियों के साथ मारपीट करते हुए दारोगा की वर्दी फाड़ते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। थाने में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यह देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर तीन आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद 13 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यहां से शुरू हुआ विवाद

हसनपुर जिवानी गांव में रात आठ बजे अंकित पुत्र रमेश चंद शर्मा और सुरेंद्र पुत्र रतन सिंह का रास्ते में बाइक धीरे चलाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सुरेंद्र ने अंकित के खिलाफ तहरीर दे दी। सुरेंद्र का आरोप है कि अंकित तेज बाइक चलाता है। उसके बाद अंकित को पुलिस थाने में लेकर आ गई। उस समय थाने पर दारोगा योगेश कुमार, दारोगा राजीव कुमार, सिपाही पवन कुमार, संतरी सुधीर कुमार, महिला सिपाही रेनू चौधरी और सिपाही सुधीर पंवार थाने पर मौजूद थे। देर रात अंकित पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में थाने पर पहुंचे और अंकित को छुड़ाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस के अनुसार, उसी दौरान आरोपितों ने सिपाही और दारोगा के साथ मारपीट कर दी।

दारोगा राजीव कुमार की वर्दी

फाड़ते हुए उन्हें घायल कर दिया। इस घटना के बाद थाने में अफरातफरी का माहौच उत्पन्न हो गया। पुलिस ने आरोपितों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद आरोपित थाने से फरार हो गए। जबकि दो आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने बताया कि सचिन उर्फ संदीप, संजीव, सोमदत्त, सुरेशपाल, धीरज, दिनेश, राजकुमार, रमेश चंद शर्मा, विजेंद्र, सुमित और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित अंकित, सचिन और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। घायल दारोगा का उपचार कराया गया है।

Next Story