
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Ex बीजेपी विधायक बोले,...
Ex बीजेपी विधायक बोले, गोरखपुर बाले बाबा से है मुझे खतरा!

बहराइच : तहसीलदार को पीटने के मामले में न्यायालय में पेश होने पहुंचे बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पति दिलीप वर्मा ने मीडिया से बोले बड़ी बात. उन्होंने कहा वो जो गोरखपुर वाला बाबा है. और प्रदेश का मुख्यमंत्री है उससे जान का ख़तरा मुझे है.
पूर्व विधायक ने यह मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाने की बात पुलिस कस्टडी के दौरान कही. पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करने लाइ थी. अपनी गिरफ्तारी पर नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि मेरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए अगर में दोषी हूँ तो मेरे खिलाफ कार्यवाही हो. अन्यथा उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए.
उनकी गिरफ्तारी तहसीलदार की पिटाई के मामले में की गई है. इस मामले से सरकार की बड़ी फजीहत हुई है. लेकिन इस सरकार पर एक सवालिया निशान तब लग गया जब अब तक जिन विधायकों ने इस तरह की हरकतें की उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई.