बहराइच

हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने श्रमिको के लिये शुरू की निशुल्क बस सेवा

Swapnil Dwivedi
15 May 2020 5:19 AM GMT
हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने श्रमिको के लिये शुरू की निशुल्क बस सेवा
x

स्वप्निल द्विवेदी बहराइच। हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने बाहर प्रदेश से आ रहे श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिये 4निशुल्क बस सेवा शुरु कर दी हैं।ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया की शहर के अग्रणी विधालय डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल की संस्थापिका छवि रायतानी ,प्रदीप रायतानी के विशेष सहयोग से यह श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिये पूर्णतया निशुल्क शुरु किया गया हैं।ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया की पिछ्ले दों दिनो मे लगभग 200श्रमिको को उनके घर नानपारा ,विशेष्वरगंज ,रिसिया , महसी ,रायपुर थैलिया निशुल्क भेजा गया हैं।ट्रस्ट ने बस के अंडर सभी श्रमिको के लिये पानी बिस्कुट एवं फल का भी इन्तजाम किया हैं।ट्रस्ट के इस पहल की चारो तरफ प्रसंसा हो रही हैं।सचिव संदीप मित्तल ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर और बसो को बढाया जायेगा।ये बस किसान डिग्री कालेज के बाहर प्रातः 10बजे से 8बजे रात्रि तक सेवा दे रही हैं।रात्रि 8के बाद टीम अन्न रथ जरूरतमंद परिवारो को ढून्ढ ढूंढ के प्राइवेट गाड़ी का खर्च स्वयं उठाकर लोंगो को उनके घरो तक पहुंचा रही हैं।कल रात्रि 11बजे विशेश्ववर गंज जाने के लिये एक परिवार काफी परेशान था उनके साथ 4छोटे बच्चे और महिलाए थी टीम अन्न रथ ने उन्हे प्राइवेट गाड़ी बुक करवा कर स्वयं पैसा जब गाड़ी वाले को दिया तो उस परिवार के महिला सदस्य की आंख मे आशु आ गये और बोली की आप लोंग ई रात मे देवता बन के आय हो ।

Next Story