बलिया

Amar Ujala's journalist Ajit Ojha in Ballia: पेपर लीक मामले में बलिया में अमर उजाला के पत्रकार अजित ओझा को थाने पर तीन घंटे तक बैठाकर रोका, आया उनका ये वीडियो सामने

Shiv Kumar Mishra
31 March 2022 6:22 AM GMT
Amar Ujalas journalist Ajit Ojha in Ballia: पेपर लीक मामले में बलिया में अमर उजाला के पत्रकार अजित ओझा को थाने पर तीन घंटे तक बैठाकर रोका, आया उनका ये वीडियो सामने
x

बलिया में अमर उजाला के पत्रकार अजित ओझा को थाने पर तीन घंटे तक इसलिए बैठाकर रोका गया कि उन्होंने पेपर लीक होने वाली खबर छाप दी। अजित बता रहे हैं कि हाईस्कूल का भी पेपर लीक हुआ, प्रशासन को बताया भी लेकिन उसी लीक पेपर पर परीक्षा ले ली गई।

लेकिन सवाल यह है कि जिस संस्थान मे खबर छपी क्या वो इनके साथ आया या नहीं? पेपर लीक मामले में इस पत्रकार को सुना जाए. ये किसी नामी मीडिया संस्थान का नाम भी ले रहे हैं। संस्थान और उससे जुड़े लोग इनके लिए खड़े हुए या नहीं, अब तक इसकी सूचना नहीं. बाकी सुनिए आप भी.सुनिए वो क्या कह रहे हैं।




Next Story